
सीकर (राजस्थान): मकर संक्रांति के पावन दिन राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी मार्ग पर लगातार तीसरे दिन सड़क हादसा हुआ। बुधवार सुबह खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रही वेगनआर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में मथुरा निवासी रिंकू सैनी और अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन दिन, चार हादसे, बढ़ता मौत का आंकड़ा
इस मार्ग पर सोमवार से लगातार हादसों का सिलसिला जारी है। सोमवार को डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई थी। मंगलवार दोपहर ट्रक और स्विफ्ट कार की भिड़ंत में झुंझुनूं के दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि मंगलवार शाम कार-टेंपो की टक्कर में 9 लोग घायल हुए थे। अब बुधवार तड़के हुए इस हादसे के साथ 36 घंटों में 5 लोगों की जान चली गई और 14 लोग घायल हुए।
ड्राइवर की नींद बनी हादसे की वजह
प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि हादसा ड्राइवर की नींद की झपकी के कारण हुआ। घायलों को तुरंत रींगस उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि तीन गंभीर घायलों को सीकर रेफर किया गया।
पुलिस और प्रशासन की चेतावनी
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि रात और तड़के यात्रा में विशेष सावधानी बरतें। थकान या नींद की स्थिति में वाहन न चलाएं और गति सीमा तथा यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस ने कहा कि खाटूश्यामजी दर्शन मार्ग पर आस्था के साथ संयम और सतर्कता भी जरूरी है, नहीं तो रफ्तार और लापरवाही और भयावह हादसों को आमंत्रित कर रही हैं।