Wednesday, January 14

‘मुन्ना शुक्ला का भतीजा हूं, चीर-फाड़ कर दूंगा!’—बाइक विवाद में फंसे स्टेशन मास्टर ने अब हाथ जोड़कर मांगी माफी

 

This slideshow requires JavaScript.

सब-हेडलाइन:

वैशाली के लालगंज स्टेशन मास्टर ने युवकों को डराने के लिए झूठा दावा किया, जांच में निकली फर्जी जानकारी

 

मुख्य खबर:

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में लालगंज स्टेशन मास्टर मनोज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे युवकों को धमकाने के लिए खुद को इलाके के चर्चित बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला का भतीजा बता रहे हैं। वीडियो में स्टेशन मास्टर कह रहे हैं,

“अरे तुम जानता है, हम कौन हैं? हम मुन्ना शुक्ला के भतीजे हैं। चीर के फाड़ के कहां पहुंचा देंगे, समझता है तुम?”

 

वीडियो 42 सेकंड लंबा है और इसमें मनोज कुमार जैकेट और टोपी पहने युवकों को बेहद आक्रामक अंदाज में धमका रहे हैं। जब एक युवक ने जवाब दिया कि उसका घर भी मुन्ना शुक्ला के पास ही है, तब भी स्टेशन मास्टर अपनी धौंस दिखाते रहे।

 

पूरा विवाद स्टेशन परिसर में बाइक चलाने को लेकर शुरू हुआ था। कुछ दिन पहले कुछ युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे। रेलवे नियमों का हवाला देते हुए स्टेशन मास्टर ने उन्हें रोका। गुस्से में उन्होंने युवकों को डराने के लिए मुन्ना शुक्ला के नाम का सहारा लिया, जो फिलहाल जेल में हैं।

 

जांच में पता चला कि स्टेशन मास्टर का बाहुबली नेता से कोई संबंध नहीं है। मुन्ना शुक्ला के परिवार और करीबियों ने भी ऐसे किसी रिश्तेदार होने से इनकार किया। डर के कारण और विवाद बढ़ने से बचाने के लिए, स्टेशन मास्टर ने हाथ जोड़कर माफी मांग ली और स्वीकार किया कि गुस्से में डराने के उद्देश्य से झूठ बोला गया था।

 

Leave a Reply