
सब-हेडलाइन:
राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर हुए शामिल
मुख्य खबर:
पटना: जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन हुआ। इस खास अवसर पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे और सभी को पर्व की बधाई दी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “तेज प्रताप को हमारा आशीर्वाद है। वो आगे बढ़े, तरक्की करे।”
भोज में शामिल होने के लिए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे। लालू यादव और राज्यपाल दोनों एक-दूसरे के पास सोफे पर बैठे नजर आए। हालांकि, लालू यादव ने स्वास्थ्य कारणों से भोज में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया। इस दौरान राज्यपाल ने उनका हाथ पकड़कर खड़ा किया।
तेज प्रताप यादव ने बताया कि दही बेगूसराय, जबकि चूड़ा और तिलकुट गया से मंगवाया गया है। भोज में जेडीयू विधायक चेतन आनंद भी पहुंचे। चेतन आनंद ने कहा, “तेज प्रताप बड़े भाई जैसे हैं और उन्होंने हमें प्यार से बुलाया। इसमें कोई विवाद नहीं है।”
तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को ही अपने परिवार—पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव—को इस भोज का न्योता दिया था। भोज को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब आज साफ हो गया कि लालू यादव ने बेटे के कार्यक्रम में भाग लेकर उसके प्रति शुभकामनाएं दी हैं।