Wednesday, January 14

लुधियाना में लग्जरी कार रेंटल मालिक से 2 करोड़ रुपये की फिरौती, गैंगस्टर कौशल चौधरी पर FIR दर्ज

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लुधियाना (पंजाब): पंजाब के लुधियाना में गैंगस्टरों का आतंक लगातार जारी है। शहर के एक लग्जरी कार रेंटल मालिक को 2 करोड़ रुपये की फिरौती का धमकी भरा कॉल आया। इस मामले में गैंगस्टर कौशल चौधरी का नाम FIR में दर्ज किया गया है।

 

पुलिस के अनुसार, घटना के कुछ घंटे पहले ही दो हमलावरों ने रेंटल ऑफिस पर फायरिंग की थी। इसके बाद मालिक को एक विदेशी नंबर से WhatsApp कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर पवन शोकीन बताया और धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपये की मांग की। कॉलर ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो मालिक सड़क पर अपनी गाड़ियां नहीं चला पाएगा।

 

मुल्लनपुर ढाका पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के मुताबिक, कौशल चौधरी कथित तौर पर एक संगठित अपराध नेटवर्क से जुड़ा है और अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ लगभग 30 FIR दर्ज हैं। उसके बंबीहा गैंग से संबंध होने की भी जानकारी है। चौधरी को पहले गुरुग्राम में एक पूर्व सेना अधिकारी के घर गोलीबारी मामले में प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लाया गया था।

 

गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

वहीं, लुधियाना पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी 6 जनवरी को हैबोवाल पुलिस स्टेशन में दर्ज गोलीबारी के मामले में वांछित थे। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों ने लाडियां-जस्सियां इलाके में चेकपॉइंट लगाया था। संदिग्धों ने चेकपॉइंट तोड़ने और भागने की कोशिश की, जिसमें पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और तीनों को गिरफ्तार किया।

 

लुधियाना पुलिस ने बयान में कहा कि शहर में अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है और किसी को कानून से बाहर नहीं रहने दिया जाएगा।

 

Leave a Reply