
नई दिल्ली।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2026 सेशन-1 का एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। जिन अभ्यर्थियों ने जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
जेईई मेन 2026 की परीक्षा 21 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है। पिछले वर्षों के रुझान को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा से 4 से 6 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि, इस संबंध में अभी तक एनटीए की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।
सिटी स्लिप पहले ही हो चुकी है जारी
एनटीए ने 8 जनवरी 2026 को उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी थी। इसमें परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है, जिससे छात्र यात्रा और ठहरने की योजना बना सकें। अब उम्मीदवारों को केवल एडमिट कार्ड का इंतजार है, जिसमें परीक्षा केंद्र, तिथि, शिफ्ट और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश होंगे।
कहां मिलेगा जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक?
एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवार jeemain.nta.ac.in वेबसाइट पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आसानी से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
JEE Main 2026 Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध JEE Main Admit Card 2026 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- सभी विवरण जांचें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
कब होगी जेईई मेन 2026 परीक्षा?
एनटीए द्वारा जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार,
- JEE Main 2026 सेशन-1 परीक्षा: 21 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।