Wednesday, January 14

सिवनी में किराए की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों ने जान दी, वाहन मालिक गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दो युवकों ने किराए पर ली गई कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जान दे दी। पुलिस ने वाहन मालिक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

क्या हुआ था हादसे के दिन?

 

7 जनवरी को आदर्श बघेल और अभिजीत बघेल ने श्रीकांत उर्फ गज्जू डेहरिया की स्विफ्ट डिजायर कार किराए पर ली। दोनों कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के अमोदागढ़ घूमने गए। लौटते समय कार तहसील टोला के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद दोनों कॉलेज छात्र सिवनी आए और घटना की जानकारी वाहन मालिक और उसके साथियों को दी।

 

युवकों ने जहर खा लिया

 

9 जनवरी को गंगानगर स्थित अपने मकान में दोनों युवकों ने अज्ञात जहर का सेवन किया। गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल लाए गए, जहां आदर्श बघेल की मौत हो गई और अभिजीत बघेल को नागपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान दूसरी युवक की भी मौत हो गई।

 

वाहन मालिक द्वारा प्रताड़ित

 

पुलिस जांच में सामने आया कि युवकों को वाहन मालिक द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। कार ठीक करवाने के लिए भारी रकम की मांग की गई, जिसे युवकों ने चुकाया, लेकिन प्रताड़ना जारी रही। इसी मानसिक दबाव के चलते दोनों ने आत्महत्या का कदम उठाया।

 

वाहन मालिक गिरफ्तार

 

कोतवाली पुलिस ने विवेचना के बाद वाहन मालिक सहित दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने घटना की गंभीरता देखते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

 

सिवनी की यह घटना किराए की कार और युवा सुरक्षा के मामलों में गंभीर सवाल खड़े करती है और प्रशासन की सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।

 

Leave a Reply