Wednesday, January 14

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ‘Dead’ PAN कार्ड का इस्तेमाल? जानें स्टेटस चेक करने का तरीका और बचें जेल व जुर्माने से

नई दिल्ली: क्या आपका PAN कार्ड एक्टिव है? ज़्यादातर लोग इस सवाल का जवाब नहीं जानते, क्योंकि वे अपने PAN कार्ड का स्टेटस कभी चेक ही नहीं करते। वहीं, इनएक्टिव या ‘डेड’ PAN कार्ड का इस्तेमाल करने से न केवल आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है, बल्कि भारी जुर्माना या कानूनी कार्रवाई का खतरा भी रहता है।

This slideshow requires JavaScript.

PAN कार्ड क्यों हो सकता है इनएक्टिव?
कई लोग मानते हैं कि एक बार PAN कार्ड जारी हो जाने के बाद यह हमेशा एक्टिव रहता है। लेकिन वास्तविकता में कई कारणों से PAN कार्ड इनएक्टिव या डेड हो सकता है। इनमें शामिल हैं:

  • आधार को PAN से लिंक न करना
  • किसी व्यक्ति के दो PAN कार्ड जारी हो जाना
  • PAN कार्ड में गलत जानकारी होना
  • PAN कार्ड का गलत या असामान्य इस्तेमाल

इन कारणों से PAN कार्ड का वर्तमान स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी हो जाता है।

डेड PAN कार्ड से क्या खतरे हैं?
यदि आपका PAN कार्ड इनएक्टिव है और आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो आप कई परेशानियों का सामना कर सकते हैं। इसमें शामिल हैं:

  • बैंक अकाउंट फ्रीज होना
  • भारी जुर्माना या कानूनी कार्रवाई
  • इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में समस्या
  • लोन या क्रेडिट कार्ड पाने में कठिनाई

PAN कार्ड का स्टेटस ऐसे करें चेक
PAN कार्ड का स्टेटस चेक करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बस निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने हैं:

  1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  2. होम पेज पर मौजूद “Verify Your PAN” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. मांगी गई डिटेल्स जैसे PAN नंबर, पूरा नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  4. फोन पर आए OTP को दर्ज करें।
  5. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर साफ दिख जाएगा कि आपका PAN कार्ड एक्टिव है या नहीं।

PAN कार्ड की स्थिति नियमित रूप से चेक करना फाइनेंशियल सुरक्षा और कानूनी परेशानियों से बचने का आसान तरीका है।

 

Leave a Reply