Wednesday, January 14

करना होगा इंतजार, इस साल भी नहीं आएगा OnePlus Open 2, एक और स्मार्टफोन का लॉन्च हो सकता है कैंसल

नई दिल्ली: वनप्लस अपने दो प्रमुख स्मार्टफोन्स – OnePlus Open 2 और OnePlus 15s – की लॉन्चिंग इस साल टाल सकती है। तकनीकी टिप्सटर योगेश ब्रार के अनुसार, कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को इस साल लॉन्च नहीं करने पर विचार किया है।

This slideshow requires JavaScript.

वनप्लस Open 2 के कैंसल होने की सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि फोल्डेबल फोन का बाजार अभी अपेक्षाकृत छोटा है और आम उपभोक्ताओं में इसकी मांग उतनी नहीं बनी है, जितनी कंपनी उम्मीद कर रही थी। वहीं, OnePlus 15s को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन वनप्लस 15T से काफी मिलताजुलता होगा, इसलिए एक जैसे दो स्मार्टफोन्स की जरूरत नहीं है।

याद रहे, वनप्लस ने 2023 में अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च किया था। तीन साल बाद भी 2026 में इसके अपग्रेड वर्जन को देखने की संभावना अब कम लग रही है। टिप्सटर योगेश ब्रार ने स्पष्ट किया है कि Open 2 का लॉन्च इस साल नहीं होगा, हालांकि यह तय नहीं है कि कंपनी भविष्य में फोल्डेबल फोन बनाना पूरी तरह बंद कर देगी या नहीं। वहीं, वनप्लस 15s के कैंसल होने की संभावना लगभग 90% बताई जा रही है।

वनप्लस Open 2 के न आने का एक और कारण यह भी हो सकता है कि पैरेंट कंपनी ओप्पो अपना नया फोल्डेबल फोन Find N6 वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर वनप्लस Open 2 को लॉन्च किया जाता, तो यह संभवतः Find N6 का ही रीब्रांडेड वर्जन होता। ऐसे में वनप्लस Open 2 की जरूरत कम हो जाती और ओप्पो के फोन की बिक्री पर भी असर पड़ सकता था।

वनप्लस 15s की बात करें तो यह फोन संभवतः केवल भारत में लॉन्च होने वाला था, और वनप्लस 15T के समान होने के कारण कंपनी ने इसे कैंसल करने का निर्णय लिया होगा।

अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो वनप्लस प्रेमियों के लिए यह खबर निराशाजनक साबित हो सकती है।

 

Leave a Reply