
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रमना गांव के पास एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गुरुवार सुबह कानपुर-सागर नेशनल हाइवे किनारे लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवती का नग्न और रक्तरंजित शव पाया गया। शव को कुत्ते नोच रहे थे, जिससे वहां गुजर रहे राहगीरों का दिल दहल उठा। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया।
राहगीरों ने दी सूचना
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौदहा कोतवाली पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। राहगीरों ने बताया कि शव पूरी तरह नग्न और रक्त से सना हुआ था। कुत्तों ने शव के कुछ हिस्सों को नोच लिया था।
फोरेंसिक टीम ने लिया जिम्मा
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा, एएसपी मनोज गुप्ता और सीओ आरके पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट को तैनात किया गया। पुलिस ने मौके से मृतका की जींस-पैंट और जालीदार कुर्ता बरामद किया है। मृतका के दोनों पैरों की अंगूठियों में चांदी की बिछियां और हाथ में लाल कलावा भी पाया गया, जो उसकी पहचान में मददगार साबित हो सकते हैं।
कई टीमें जांच में लगीं
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो हत्या के पीछे के कारण और मृतका की पहचान तक पहुंचने में जुटी हैं।
दरिंदगी की आशंका
प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि युवती के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की गई और शव को हाइवे किनारे फेंक दिया गया। गौरतलब है कि मौदहा कोतवाली क्षेत्र में इससे पहले भी एक महिला की हत्या और शव फेंकने की घटना हुई थी।
जिले में बढ़ रहा हत्या का ग्राफ
हमीरपुर जिले में हत्या की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई सुराग मिले तो तुरंत सूचना दें।
एसपी का बयान:
डॉ. दीक्षा शर्मा ने कहा, “शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम पैनल से कराया जा रहा है। कई टीमें जांच में लगी हैं। जल्द ही इस सनसनीखेज घटना का खुलासा किया जाएगा।”