
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सामाजिक सौहार्द्र को भंग करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सिसवा ग्राम के प्रधान मोहम्मद आमिर द्वारा बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
वीडियो में ग्राम प्रधान हिंदू समाज के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते और दुर्गा पूजा व राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े जुलूसों को लेकर धमकी भरे बयान देते दिखाई दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में ग्राम प्रधान आमिर को गिरफ्तार किया। वायरल वीडियो में आरोपी हिन्दू त्योहारों एवं धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, प्रधान आमिर महाराष्ट्र के पुणे में था। एक ऑफिस में बैठकर उसने कुछ साथियों के साथ बातचीत में सिसवा गांव के हिंदू परिवारों के खिलाफ खतरनाक इरादे जाहिर किए। वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया।
कोतवाली नगर क्षेत्र के रूपेश मिश्र की तहरीर पर प्रधान आमिर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पचपेड़वा पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रधान को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।
थाने पर हुआ प्रदर्शन
वायरल वीडियो के विरोध में गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा और हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नेता नवीन विक्रम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग पचपेड़वा थाने पहुंचे और घेराव प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
पचपेड़वा कोतवाली प्रभारी ओपी चौहान ने बताया कि आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वीडियो पुणे के एक ऑफिस का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(इनपुट: भाषा)