Wednesday, December 3

अब ChatGPT पर भी बनेंगे दोस्त, कर पाएंगे ग्रुप चैट और मैसेज — OpenAI ने ली Microsoft Teams और WhatsApp को टक्कर देने की तैयारी

नई दिल्ली। OpenAI का लोकप्रिय एआई चैटबॉट ChatGPT अब सिर्फ सवालों के जवाब देने वाला टूल नहीं रहेगा — यह जल्द ही एक सोशल और प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में भी नजर आने वाला है। कंपनी ने इसमें ग्रुप चैट और डायरेक्ट मैसेज (DM) जैसे फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर ली है। इसके बाद ChatGPT न केवल संवाद का माध्यम बनेगा, बल्कि लोग इस पर आपस में बातचीत कर सकेंगे और टीम वर्क भी कर पाएंगे।

इन नए फीचर्स के आने के बाद ChatGPT सीधे तौर पर WhatsApp, Slack, Discord और Microsoft Teams जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा।

🔹 नए ChatGPT में क्या होगा खास

OpenAI की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, आने वाले अपडेट में यूजर्स को ChatGPT के वेब ऐप में ‘Start a group chat’ का बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर यूजर नया ग्रुप बना सकेंगे और दूसरों को लिंक शेयर कर जोड़ सकेंगे। ग्रुप चैट की हिस्ट्री भी सेव रहेगी ताकि टीम वर्क या लंबे प्रोजेक्ट्स में संवाद बाधित न हो।

AIPRM के लीड इंजीनियर Tibor Blaho ने X (पहले ट्विटर) पर इस फीचर की झलक साझा की है। उन्होंने बताया कि ChatGPT में अब ग्रुप चैट के लिए अलग कस्टम इंस्ट्रक्शन्स होंगे, जो यूजर्स की पर्सनल सेटिंग्स से अलग होंगे। इसका मतलब है कि कोई भी यूजर अपनी निजी जानकारी या चैट हिस्ट्री साझा किए बिना सुरक्षित तरीके से टीम के साथ काम कर सकेगा।

🔹 “Shared Projects Mode” की भी टेस्टिंग

OpenAI सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं है। कंपनी “Shared Projects Mode” नामक नया फीचर भी टेस्ट कर रही है, जिसके तहत ChatGPT लंबे प्रोजेक्ट्स के संदर्भ और पिछली बातचीत को याद रख सकेगा। इससे टीम में साझा की गई फाइलें, डॉक्यूमेंट या इमेज के आधार पर ChatGPT आगे के जवाब और सुझाव ज्यादा सटीक दे पाएगा।

इस मोड में फाइल अपलोड, इमेज जनरेशन, वेब सर्च, मैसेज रिप्लाई और टाइपिंग इंडिकेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। यूजर्स अपने मैसेज पर रिएक्शन (emoji) भी दे सकेंगे — बिलकुल WhatsApp और Instagram की तरह।

🔹 TikTok जैसी AI Video App भी लॉन्च की तैयारी

OpenAI अपने वीडियो जनरेशन मॉडल Sora 2 और TikTok से प्रेरित AI Video App पर भी काम कर रहा है। माना जा रहा है कि इन सभी अपडेट्स के साथ ChatGPT एक ऐसे इंटिग्रेटेड प्लेटफॉर्म में बदल जाएगा, जहां बातचीत, कंटेंट क्रिएशन और सहयोग — सब कुछ एक ही जगह संभव होगा।
सारांश:

ChatGPT अब सिर्फ एक चैटबॉट नहीं रहेगा — यह जल्द ही एक ऐसा “AI Collaboration Hub” बन जाएगा, जहां लोग बात करेंगे, ग्रुप बनाएंगे, डॉक्यूमेंट साझा करेंगे और मिलकर प्रोजेक्ट पूरे करेंगे।

Leave a Reply