
नोएडा: एक बार फिर नोएडा की सड़कों पर रफ्तार के दीवानों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाईं। सेक्टर-128 में काली महिंद्रा थार गाड़ियों से सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो ने न केवल लोगों में आक्रोश फैला दिया, बल्कि ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन को भी सक्रिय कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि स्टंट करने वाले युवक सेक्टर-125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र हैं, जिनमें से ज्यादातर दिल्ली के निवासी हैं। वायरल वीडियो में तीन ब्लैक थार गाड़ियां गोल-गोल घूमते हुए सड़कों पर धुआं उड़ाती नजर आती हैं। एक गाड़ी के पास कुछ युवक खड़े होकर स्टंट के लिए उकसाते दिख रहे हैं, जबकि अन्य गाड़ियां तेज रफ्तार में सड़क पर करतब दिखा रही हैं।
इस दौरान एक व्यक्ति बाल-बाल कार की चपेट में आने से बचता है, लेकिन स्टंटबाजों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। सड़क पर मची अफरा-तफरी में राहगीर और अन्य वाहन चालक डर के माहौल में रुक जाते हैं। वीडियो में देखा गया कि जब तक स्टंट खत्म नहीं हुआ, तब तक कोई भी व्यक्ति आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
थाना सेक्टर-126 पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद दिल्ली से एक थार गाड़ी को जब्त कर लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर 57,500 रुपये का ऑनलाइन चालान जारी किया है।
ट्रैफिक डीसीपी डॉ. प्रवीण रंजन ने बताया कि वीडियो में दिख रही एक गाड़ी की पहचान कर कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि बाकी दो वाहनों और उनके चालकों की तलाश जारी है।
पुलिस की सख्ती जारी
नोएडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में स्टंटबाजी, रेसिंग या किसी भी तरह की खतरनाक ड्राइविंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी युवक या वाहन ऐसे कृत्य में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
“सड़कें लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हैं, किसी की रेसिंग ट्रैक नहीं,” — ट्रैफिक डीसीपी डॉ. प्रवीण रंजन