
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार शाम फिल्मी स्टाइल में एक सराफा कारोबारी से करीब 2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली गई। यह वारदात पुनासा कस्बे के साप्ताहिक बाजार में हुई, जहां 7 बदमाशों ने हथियारों के साथ व्यापारी पर हमला कर 80 किलो चांदी और 900 ग्राम सोने का माल छीन लिया।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक राकेश सोनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी घात लगाए बैठे हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। व्यापारी ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने लाठी, पत्थर और धारदार हथियारों से हमला कर बैग छीन लिया।
लूट के बाद कुछ दुकानदारों और लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके कारण पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस के अनुसार बदमाश धाराजी रोड की ओर भाग निकले।
सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक मनोज राय और ASP राजेश रघुवंशी मौके पर पहुंचे। पूरे जिले में नाकाबंदी की गई और बाहर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया। पुलिस जंगल से सटे इलाकों में भी सर्चिंग कर रही है और घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस ने फिलहाल लूट की पूरी पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार चोरी गई ज्वेलरी की कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।