Thursday, November 13

दिल्ली ब्लास्ट में एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 13 — तीन अब भी ICU में जिंदगी की जंग लड़ रहे

नई दिल्ली, 13 नवंबर: राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट का दर्द अब भी जारी है। इस भीषण विस्फोट में घायल 35 वर्षीय बिलाल हसन ने बुधवार रात एलएनजेपी अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनकी मौत के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बिलाल हसन का इलाज पिछले तीन दिनों से ICU में चल रहा था, जहां उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। वहीं अब भी 20 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि घायलों में कुछ की स्थिति बेहद चिंताजनक है, ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

10 नवंबर को दहला था लाल किला इलाका

गौरतलब है कि 10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक I-20 कार में जोरदार धमाका हुआ था। धमाका इतना तीव्र था कि आसपास की इमारतों और वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए थे। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी।

घटना के बाद पुलिस और एनएसजी की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेरकर फॉरेंसिक जांच शुरू की गई। शुरुआती जांच में यह आतंकी साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच एजेंसियों द्वारा अभी नहीं की गई है।

परिवारों में मातम, जांच जारी

मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है। कई घायलों का इलाज अब भी जारी है। पुलिस और एनआईए की टीमें धमाके के कारण और साजिश से जुड़े हर पहलू की सघन जांच में जुटी हैं।

Leave a Reply