Thursday, November 13

दिल्ली धमाका: सुसाइड बॉम्बर को दिए गए ₹20 लाख, पैसों को लेकर डॉ. उमर नबी और डॉ. मुजम्मिल में हुआ विवाद

नई दिल्ली: 10 नवंबर को लाल किले के पास आई20 कार में हुए आतंकवादी धमाके की जांच में अहम जानकारी सामने आई है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, इस सुसाइड बॉम्बर को 20 लाख रुपये दिए गए थे, जिनमें से एक बड़ी रकम का इस्तेमाल आईईडी बनाने के लिए केमिकल खरीदने में किया गया।

चार शहरों में थे धमाकों की योजना:
सूत्रों ने बताया कि कुल आठ संदिग्ध आतंकवादी देश के अलग-अलग शहरों में सीरियल धमाकों की तैयारी में थे। ये आतंकी दो-दो के ग्रुप में बंटकर चार शहरों में अलग-अलग आईईडी धमाकों की योजना बना रहे थे। लाल किले पर हुए धमाके के लिए सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर नबी को यह 20 लाख रुपये दिए गए।

पैसों को लेकर विवाद:
जांच में पता चला कि डॉ. उमर नबी और डॉ. मुजम्मिल शकील के बीच पैसों को लेकर झगड़ा भी हुआ। दोनों ने पहले गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से 20 क्विंटल से अधिक एनपीके (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम) फर्टिलाइजर खरीदा, जिसका इस्तेमाल आईईडी बनाने के लिए किया जाना था।

वाहनों में विस्फोटक डालकर साजिश:
जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि आतंकियों ने अलग-अलग वाहनों का इंतजाम किया था। आई20 और इकोस्पोर्ट के अलावा पुराने वाहनों में भी विस्फोटक डालकर हमला करने की तैयारी की जा रही थी।

धमाके का विवरण:
10 नवंबर को लाल किले के पास हुए इस धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। एनआईए इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें एसपी रैंक और उससे ऊपर के अधिकारी शामिल हैं।


Leave a Reply