
ओडिशा के प्रसिद्ध बाली जात्रा मेले में बुधवार रात को एक भयावह घटना घटी। अचानक झूला खराब होने के कारण आठ लोग करीब 30 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटक गए। इसमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल थे। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत और हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से सभी को सुरक्षित नीचे उतारा।
रात 11 बजे अचानक हुआ हादसा
मेला रात करीब 11 बजे अपने चरम पर था। लोग झूले का आनंद ले रहे थे तभी तकनीकी खराबी के कारण झूला अचानक रुक गया। सभी लोग झूले पर फंस गए और करीब दो घंटे तक असहाय स्थिति में लटके रहे। फंसे हुए लोगों के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे बेहद घबराए हुए और डर से काँप रहे थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में दिखी बहादुरी
कटक के डीसीपी और वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फायर सर्विस और बचाव दल ने शानदार काम किया। हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सभी आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया
रेस्क्यू के तुरंत बाद झूले पर फंसे सभी लोगों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
हजारों लोग इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे और फंसे लोगों की सलामती के लिए दुआ करते रहे। अधिकारियों ने भी जनता से अपील की कि मेले के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और आयोजक सुनिश्चित करें कि सभी झूलों और राइड्स की नियमित जांच होती रहे।