Thursday, November 13

मृदुल तिवारी को ‘बिग बॉस 19’ से निकालने के लिए रची गई साजिश?

ऑडियंस बनकर गए शख्स ने खोली पोल, मेकर्स की प्लानिंग हुई उजागर

नोएडा: ‘बिग बॉस 19’ में मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी के बाहर होने के बाद फैंस और दर्शक भड़के हुए हैं। कई लोग इस सीजन को धांधली भरा बता रहे हैं। अब एक वायरल वीडियो में लाइव ऑडियंस का हिस्सा बनकर गए शख्स ने दावा किया है कि मृदुल को मेकर्स की प्लानिंग के तहत बाहर किया गया।

कैसे हुई प्लानिंग:
‘ग्लैम वर्ल्ड टॉक्स’ पर वायरल पोस्ट के अनुसार, बाहर से लाई गई 150 लाइव ऑडियंस को 50-50 के तीन ग्रुप में बांट दिया गया। हर ग्रुप को केवल तीन-तीन कंटेस्टेंट्स के बीच वोटिंग करने को कहा गया। यानी, सभी 9 कंटेस्टेंट्स के बीच वोट करने की सुविधा नहीं थी।

गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी वाले ग्रुप में वोटिंग इस तरह हुई कि मृदुल को सिर्फ 4 वोट मिले, जबकि बाकी वोट गौरव और प्रणित के बीच बंट गए। इसी वजह से मृदुल एविक्ट हुए।

सलमान खान ने भी दी थी हिंट:
बीते ‘वीकेंड का वार’ में सलमान ने मृदुल के लिए इशारा दिया था, ‘अब तो हो गया। अब तो बहुत लेट हो गया है।’

लाइव ऑडियंस का खुलासा:
वीडियो में ऑडियंस के सदस्य ने बताया, “हमें सिर्फ कैप्टेंसी के लिए वोट देने को कहा गया। हमें नहीं बताया गया कि किसी को कम वोट मिलने पर बाहर किया जाएगा।”

काम्या पंजाबी और अवेज दरबार जैसे कंटेस्टेंट्स ने भी मृदुल तिवारी के एविक्शन पर सवाल उठाए हैं। इस खुलासे ने दर्शकों में यह मान्यता और मजबूत कर दी है कि मृदुल को धोखे से एविक्ट किया गया।

Leave a Reply