Saturday, January 10

अब कारें आपस में बात करेंगी, सड़क हादसे होंगे कम: सरकार ला रही V2V टेक्नॉलजी

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार सड़क हादसों को कम करने के लिए अब नई तकनीक लेकर आ रही है। केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वीइकलटूवीइकल (V2V) कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी जल्द ही भारतीय सड़कों पर लागू होगी। इस तकनीक के जरिए वाहन एक-दूसरे के साथ रियल-टाइम में डेटा शेयर करेंगे, जिससे ड्राइवरों को दूसरी कारों की स्थिति, स्पीड और अचानक ब्रेक लगने जैसी घटनाओं की जानकारी तुरंत मिल सकेगी।

सड़क हादसों का खतरा घटेगा
V2V तकनीक 300 से 500 मीटर के दायरे में मौजूद वाहनों को अलर्ट भेजने और प्राप्त करने में सक्षम होगी। यह डेडिकेटेड शॉर्ट रेंज कम्युनिकेशन (DSRC) या 5G नेटवर्क के माध्यम से काम करेगी। इसके इस्तेमाल से ड्राइवर समय पर सही निर्णय ले पाएंगे और एक्सीडेंट की संभावनाएं कम होंगी। उदाहरण के लिए, अगर कोई वाहन ब्लाइंड स्पॉट में है या अचानक ब्रेक लगाता है, तो आपका वाहन आपको पहले ही चेतावनी देगा।

सरकार और कम्युनिकेशन विभाग की संयुक्त पहल
इस नई तकनीक को लागू करने के लिए सरकार ने कम्युनिकेशन विभाग के साथ मिलकर टीम बनाई है। दूरसंचार विभाग ने V2V के लिए 5.875–5.905 GHz स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक कदम
नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सड़क इंजीनियरिंग को बेहतर बनाने, कानूनों को कड़ाई से लागू करने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाने जैसी कई पहलों पर काम कर रही है। देश में हर साल लगभग 5 लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें करीब 1.8 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं, जिनमें अधिकांश युवा (18–34 वर्ष) होते हैं।

मोटर वाहन अधिनियम में सुधार
सरकार अगले बजट सत्र में मोटर वाहन अधिनियम में 61 संशोधनों का प्रस्ताव लाई जाएगी। इसका उद्देश्य रोड सेफ्टी बढ़ाना, नियमों को सरल बनाना और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बदलाव करना है। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पॉइंटबेस्ड सिस्टम लागू किया जा सकता है।

अडवांस्ड सुरक्षा तकनीक (ADAS) पर जोर
बैठक में बसों, स्लीपर कोच और पैसेंजर वाहनों के लिए बेहतर सुरक्षा मानक लागू करने पर भी चर्चा हुई। ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट जैसी तकनीकें V2V के साथ मिलकर सड़क हादसों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

 

Leave a Reply