Wednesday, December 3

हमदर्द बनकर विदेश में पढ़ने वाली लड़कियों का ब्रेनवॉश, कश्मीर तक कई बार गईं डॉ. शाहीन सिद्दीकी

लखनऊ: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद लखनऊ की डॉक्टर शाहीन सिद्दीकी से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं। जांच एजेंसियों के अनुसार शाहीन हमदर्द बनकर युवाओं का ब्रेनवॉश करती थी और उन्हें जमात उल मोमिनात से जुड़ने के लिए उकसाती थी।

मेडिकल छात्रों और मरीजों को भी शामिल किया

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शाहीन सिर्फ मेडिकल छात्रों को ही नहीं, बल्कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों का भी ब्रेनवॉश करती थी। शाहीन विदेश में पढ़ाई कर रही लड़कियों से ऑनलाइन संपर्क करती और उन्हें गाइडेंस के बहाने संदिग्ध गतिविधियों में जोड़ती थी। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, शाहीन का काम आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देना था।

जांच में आमना-सामना होगा भाई डॉ. परवेज से

शाहीन के साथ उसका भाई डॉ. परवेज भी जांच में शामिल होगा। अभी दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद दोनों का एक साथ आमना-सामना कराना तय है। इसके अलावा गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल से भी परवेज के कनेक्शन के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

डॉ. परवेज की रहस्यमयी जीवनशैली

जानकारी के अनुसार, परवेज कीपैड फोन से ही अपने करीबियों से बात करता था। मोहल्ले के लोग भी उसके घर के बाहर सन्नाटा महसूस कर रहे हैं। पड़ोसी फारूख ने बताया कि इलाज के लिए अक्सर लोग परवेज से सलाह लेते थे। परवेज व्हाट्सऐप पर दवा का नाम भेजते थे और डिस्प्ले पिक्चर में सीनरी फोटो रखते थे।

मोहल्ले वाले शाहीन और परवेज के कारनामों से हैंरान

कैसरबाग के खंदारी बाजार के पड़ोसियों ने बताया कि परवेज पहले मोहल्ले में क्रिकेट खेलता था, लेकिन बाद में उसका आना-जाना कम हो गया। मोहल्ले के लोग शाहीन और परवेज का नाम आतंकियों से जोड़कर सुन हैरान हैं। बुजुर्ग इश्तियाक ने कहा कि परवेज आमतौर पर किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था, और मस्जिद में भी मोबाइल पर कुरान पढ़ता था, जिससे कुछ विवाद भी हो चुके हैं।

शाहीन और परवेज के पिता और बड़े भाई अभी भी खंदारी बाजार में रहते हैं, और पूरे मोहल्ले में इस मामले को लेकर तनाव और चिंता का माहौल है।

Leave a Reply