Saturday, January 17

कनाडा के प्रीमियर ने बिश्नोई गैंग रिपोर्ट पर दी सफाई, भारत सरकार से कोई कनेक्शन नहीं

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी के भारत दौरे के एक दिन बाद, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की तरफ से एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि कनाडा में सक्रिय ‘बिश्नोई गैंग’ भारत सरकार की ओर से काम कर रहा था। हालांकि, अब प्रीमियर डेविड एबी ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि इसमें कोई आधिकारिक RCMP इंटेलिजेंस का निष्कर्ष नहीं था।

 

डेविड एबी ने कहा कि यह तीन पेज का ब्रीफिंग नोट केवल अक्टूबर 2024 में प्रकाशित सार्वजनिक समाचारों का सारांश था। इसमें अल-जजीरा जैसे मीडिया आउटलेट्स के रिपोर्टिंग का हवाला दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह कोई RCMP की आधिकारिक इंटेलिजेंस रिपोर्ट नहीं थी और भारत सरकार से गैंग के कनेक्शन की कोई पुष्टि इसमें नहीं थी।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह रिपोर्ट 12 जनवरी को सामने आई थी, यानी एबी के भारत मिशन शुरू करने के ठीक एक दिन बाद। रिपोर्ट की शुरुआती हेडलाइन में दावा किया गया था कि बिश्नोई गैंग ‘भारत सरकार की ओर से’ काम कर रहा है। इसके तुरंत बाद कनाडाई अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय की तरफ से गैंग को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करते समय भारत के किसी कनेक्शन का उल्लेख नहीं किया गया था।

 

डेविड एबी ने बताया कि रिपोर्ट के सामने आने के बाद उनका डेलिगेशन काफी चिंतित था और उन्होंने पूरा दस्तावेज प्राप्त होने तक भारत में कई मीटिंग्स को स्थगित कर दिया था। उन्होंने कहा कि भारत में ट्रेड मिशन पर आने से पहले वे बहुत सावधान थे और कनाडा के नेशनल डिफेंस मिनिस्ट्री और कैनेडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस से ब्रीफिंग ली थी।

 

प्रीमियर एबी के स्पष्ट करने के बाद, यह विवाद खत्म होता दिख रहा है और दोनों देशों के बीच रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशों को गति मिलने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply