
साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। जहां यश की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है, वहीं फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास भी छा गई हैं। निर्देशक रामगोपाल वर्मा समेत कई फिल्ममेकरों ने गीतू की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
गीतू मोहनदास ने अब तक अपने करियर में चार फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिनमें से तीन को विभिन्न अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। उनके निर्देशन की पहली फिल्म ‘Liar’s Dice’ ने Sundance Film Festival में तहलका मचाया और इसे छह इंटरनेशनल और दो नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया। यही फिल्म भारत की तरफ से 87वें ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री भी बनी थी।
गीतू का असली नाम गायत्री दास है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की। सिर्फ 5 साल की उम्र में वह फिल्म ‘Muthal Poojyam Vare’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्मों ‘En Bommukutty Ammavukku’, ‘Life is Beautiful’, ‘Thenkasi Pattanam’, ‘Valkannadi’ और ‘Nammal Thammil’ में अभिनय किया। 2004 में फिल्म ‘Akale’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
गीतू ने 2009 में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला और शॉर्ट फिल्म ‘Kelkkunnundo Are You Listening’ डायरेक्ट की। यह फिल्म Rotterdam International Film Festival में प्रीमियर हुई और बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म कैटेगरी में तीन इंटरनेशनल अवॉर्ड्स और एक नेशनल अवॉर्ड जीता। इस फिल्म को 2014 से केरल में 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया।
गीतू मोहनदास की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2009 में सिनेमैटोग्राफर राजीव रवि से शादी की और उनकी एक बेटी है। उनका एक भाई अमेरिका में डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
‘टॉक्सिक’ के टीजर में यश की दमदार उपस्थिति के साथ गीतू मोहनदास का निर्देशन भी दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। फिल्म की कहानी और किरदारों की गहराई, उनकी कलात्मक समझ को दर्शाती है।