Thursday, November 13

16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट होंगे बंद, ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला

सिडनी/नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। 10 दिसंबर से 16 साल से कम उम्र के बच्चे बिना माता-पिता की अनुमति के फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। उनके अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे। यह दुनिया का पहला ऐसा कानून है, जो बच्चों को ऑनलाइन खतरों से बचाने के लिए बनाया गया है।

क्या है नई प्रक्रिया

ऑस्ट्रेलियाई ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट के तहत, जिन बच्चों के अकाउंट बंद होने हैं, उन्हें पहले एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इसमें तीन ऑप्शन दिए जाएंगे:

  1. अपना डेटा डाउनलोड करना
  2. प्रोफाइल को फ्रीज करना
  3. अकाउंट पूरी तरह बंद कर देना

AI की मदद से होगी उम्र की जांच

सोशल मीडिया कंपनियां बच्चों की उम्र का अनुमान AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए लगाएँगी। AI यूजर के ऑनलाइन व्यवहार जैसे लाइक, कमेंट और एंगेजमेंट को देखकर उम्र का अंदाज़ा लगाएगा। यदि कोई यूजर अपनी उम्र गलत बताई गई समझे, तो वह सेल्फी के जरिए उम्र वेरिफाई कर सकता है।

उल्लंघन पर भारी जुर्माना

इस नए नियम का पालन न करने वाली कंपनियों पर 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 270 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया जा सकता है।

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कानून बच्चों को सोशल मीडिया के खतरों से बचाने के लिए मिसाल बनेगा। अनुमान है कि 2026 तक कई और देश भी इसी तरह के कानून ला सकते हैं।

Leave a Reply