Friday, January 9

चीनी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में ऐपल, 200 मेगापिक्सल कैमरे से बदलेगा आईफोन का गेम

स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों को कड़ी चुनौती देने की दिशा में ऐपल बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने आने वाले आईफोन मॉडल्स में अब तक का सबसे बड़ा कैमरा अपग्रेड देने पर काम कर रही है। वर्ष 2028 में लॉन्च होने वाली आईफोन सीरीज में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जो मोबाइल फोटोग्राफी को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

This slideshow requires JavaScript.

इन्वेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल 200MP कैमरा सेंसर की टेस्टिंग कर रही है और इसे 2028 में आने वाली आईफोन सीरीज में शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि उस समय लॉन्च होने वाली आईफोन 20 सीरीज में यह बड़ा कैमरा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। फिलहाल कंपनी हर साल आईफोन के कैमरा में छोटे-बड़े सुधार करती रही है, लेकिन यह अपग्रेड अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है।

पहले भी सामने आ चुके हैं संकेत

इससे पहले साल 2025 में मशहूर वीबो टिपस्टर ‘डिजिटल चैट स्टेशन’ ने दावा किया था कि ऐपल भविष्य के आईफोन के लिए 200 मेगापिक्सल कैमरे की टेस्टिंग कर रहा है। हालांकि, तब यह साफ नहीं हो पाया था कि यह तकनीक कब तक यूजर्स को मिलेगी। अब मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट से इसकी संभावित टाइमलाइन सामने आई है, जिससे आईफोन यूजर्स की उत्सुकता और बढ़ गई है।

अभी 48MP कैमरे पर कायम है ऐपल

वर्तमान में ऐपल अपने सभी रियर कैमरों में 48 मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल कर रहा है। इसमें मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। पहले कंपनी ने 12MP से 48MP तक का सफर तय किया और बाद में इस अपग्रेड को अन्य लेंसों तक भी बढ़ाया। रिपोर्ट के अनुसार, 2026 और 2027 में लॉन्च होने वाले आईफोन मॉडल्स में भी 48MP कैमरा ही दिया जाएगा।

सैमसंग करेगा 200MP सेंसर की सप्लाई

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2028 के आईफोन के लिए 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर सैमसंग सप्लाई करेगा। हालांकि, इस मामले में अभी तक न तो ऐपल और न ही सैमसंग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। आने वाले समय में इससे जुड़ी और जानकारियां सामने आ सकती हैं।

DSLR जैसी फोटोग्राफी का दावा

टेक विशेषज्ञों का मानना है कि 200MP कैमरे के साथ आईफोन की फोटोग्राफी क्वालिटी DSLR कैमरों को भी टक्कर दे सकती है। फिलहाल 48MP कैमरा वाले आईफोन्स की तस्वीरों को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में 200MP कैमरा अपग्रेड आईफोन प्रेमियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा और स्मार्टफोन कैमरा सेगमेंट में ऐपल की स्थिति और मजबूत कर सकता है।

 

Leave a Reply