
खूंटी (झारखंड): झारखंड के खूंटी जिले में आदिवासी नेता और पड़हा राजा सोम मुंडा की बुधवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उनके घर लौटने के दौरान हुई, जब वे अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। सोम मुंडा ने 2024 में खूंटी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था।
सोम मुंडा की हत्या के विरोध में गुरुवार को जिले में आदिवासी संगठनों के आह्वान पर खूंटी बंद रखा गया, जिसका व्यापक असर देखने को मिला। बंद के दौरान बाजार, दुकानें और शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बंद रहे, सार्वजनिक परिवहन ठप रहा और ग्रामीण सड़कों पर उतरकर जाम, धरना और टायर जलाने जैसी गतिविधियों में शामिल हुए।
पुलिस के अनुसार, बुधवार देर शाम जमुआदग के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। दो राउंड फायरिंग में एक गोली सीधे सोम मुंडा के सीने में लगी। घायल हालत में उन्होंने बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही वे गिर पड़े। हमलावर मंदरूटोली की ओर फरार हो गए। सोम मुंडा की पत्नी ने पास से गुजरते ट्रैक्टर और फिर ऑटो की मदद से पुलिस को सूचना दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सोम मुंडा स्थानीय आदिवासी समाज में एक प्रभावशाली नेता थे। वे झारखंड पार्टी के जुझारू नेता, शिक्षाविद और आदिवासी समन्वय समिति, खूंटी जिला के संयोजक भी थे। आदिवासी संगठनों ने इस हत्या को सामाजिक और राजनीतिक साजिश करार दिया है। फिलहाल जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।