
सुभाल, संभल: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने संभल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि किसी भी मंदिर, तालाब या सरकारी भूमि पर बनी मस्जिद या मजार हटाई जानी चाहिए। उन्होंने बुलडोजर को शांति का प्रतीक बताया और कहा कि जिन्हें यह स्वीकार्य नहीं है, वे थोड़ा दूर चले जाएं।
डॉ. तोगड़िया ने कहा, “संभल ही नहीं, भारत का हर गांव अब अयोध्या बनता जा रहा है। किसी भी अवैध निर्माण को हटाना जरूरी है।” उन्होंने एसआईआर कार्रवाई का समर्थन करते हुए खुले तौर पर उसका स्वागत किया। साथ ही उन्होंने बांग्लादेशियों को मतदाता बनाने से रोकने की बात भी कही।
उन्होंने जम्मू के वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज को लेकर भी बयान दिया। तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं के योगदान से स्थापित इस कॉलेज में 50 सीटों में से 42 सीटें कश्मीर के मुसलमानों को दी गई थीं, जिसका विरोध बजरंग दल और अन्य संगठनों ने किया। इसके बाद आंदोलन और विरोध के चलते 27 दिसंबर को वह जम्मू पहुंचे और घोषणा की कि अब ये 42 सीटें रद्द कर दी जाएं और सभी 50 सीटें जम्मू के हिंदू विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की जाएं।
इसके अलावा उन्होंने जम्मू के गांव-गांव में हिंदुओं के शस्त्र लाइसेंस से संबंधित स्थिति पर भी चिंता जताई। तोगड़िया ने कहा कि सरकार ने कई लाइसेंस रिन्यू नहीं किए हैं और यह उत्तरदायित्व गवर्नर का है कि एक माह के भीतर हिंदुओं के शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी की जाए।