
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनोखा और रोचक नज़ारा देखने को मिला। शहर की सड़कों पर यमराज की वेशभूषा में एक व्यक्ति घूमता नजर आया, जो बाइक और कार चालकों को रोककर यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रहा था। यह पहल परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत की गई।
चौराहे पर चला जागरूकता अभियान
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य तालाब चौराहे पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। बिना हेलमेट बाइक चलाने और बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों को रोककर नियमों की जानकारी दी गई। नियम तोड़ने वालों को समझाने के लिए विभाग ने यमराज का सहारा लिया।
‘नियम नहीं मानोगे तो उठा लेंगे’
यमराज की वेशभूषा में मौजूद पीके रावत ने अनोखे अंदाज़ में वाहन चालकों को जागरूक किया। हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों से उन्होंने कहा, “यमराज है हम, नियमों का पालन नहीं करोगे तो उठा लेंगे। घर से निकलो तो हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ही निकलो।” यमराज की भाषा में दी गई इस सीख ने लोगों का ध्यान खींचा और कई वाहन चालकों ने मौके पर ही नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
हादसों पर लगाम लगाने की कोशिश
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियानों का उद्देश्य लोगों को डराना नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षित यातायात के प्रति सजग बनाना है। हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपाय अपनाकर ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को रोका जा सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे रचनात्मक तरीकों से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।