Thursday, January 8

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कही जाने वाली स्नेहा उल्लाल का ग्लैमरस अंदाज़ 21 साल बाद भी नहीं बदला नूर, जींस से लेकर ड्रेस तक में दिखा जलवा

मुंबई।
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की ‘हमशक्ल’ के रूप में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सलमान खान के साथ फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्नेहा भले ही लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से दूर रहीं, लेकिन उनका आकर्षण और ग्लैमर आज भी लोगों को खासा प्रभावित कर रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

करीब 21 वर्ष पहले बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली स्नेहा उल्लाल को उनकी नशीली आंखों, मासूम चेहरे और ऐश्वर्या राय से मिलती-जुलती खूबसूरती के कारण दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया था। यही वजह रही कि पहली ही फिल्म के बाद वह रातों-रात चर्चा में आ गईं। आज भी उन्हें देखकर कई लोग ऐश्वर्या राय की याद करने लगते हैं।

सोशल मीडिया पर छाया ग्लैमर

फिल्मों से दूरी के बावजूद स्नेहा उल्लाल सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ी हुई हैं। नए साल की शुरुआत के साथ ही उनकी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। जींस-टॉप से लेकर ड्रेस तक, हर अंदाज़ में स्नेहा का आत्मविश्वास और सादगी के साथ ग्लैमर का मेल साफ दिखाई देता है।

जींस-टॉप में सादगी के साथ स्टाइल

हालिया तस्वीरों में स्नेहा को वाइट साटन टॉप और ब्लैक डेनिम में देखा गया। हल्की नेट डिटेलिंग और फ्रिल डिजाइन वाले इस टॉप के साथ उन्होंने बिना ज्यादा एक्सेसरीज के लुक को बेहद सलीके से कैरी किया। वहीं, ब्लू डेनिम और ब्लैक टॉप का कॉम्बिनेशन भी उनके लुक को क्लासी और आकर्षक बनाता नजर आया।

ड्रेस में दिखी ग्रेस और एलिगेंस

पार्टी लुक में स्नेहा पर्पल रंग की ड्रेस में नजर आईं, जिसमें बॉडी फिटेड अपर पोर्शन और फ्लोइ स्कर्ट उनके व्यक्तित्व को और निखार रहा था। सटल मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक और मैचिंग आईशैडो ने उनके लुक को और प्रभावशाली बना दिया।

सिंपल लुक में भी कायम रहा आकर्षण

स्नेहा के स्टाइल की खासियत यह है कि वह सादगी में भी ग्लैमर का तड़का लगा देती हैं। पिंक फर स्वेटर और ब्लैक जींस में उनका सहज और मुस्कुराता अंदाज़ दर्शकों को खूब भाया। वहीं, ब्लैक ड्रेस और ब्लेजर में उनका ‘ब्लैक ब्यूटी’ लुक भी खासा चर्चा में रहा।

हर अंदाज़ में आत्मविश्वास

चाहे जींस हो या ड्रेस, स्नेहा उल्लाल हर परिधान को आत्मविश्वास और संतुलित स्टाइल के साथ कैरी करती हैं। मिनिमल जूलरी, सॉफ्ट मेकअप और सधे हुए फैशन सेंस के साथ वह यह साबित करती हैं कि उम्र और समय के साथ भी स्टाइल और खूबसूरती बरकरार रखी जा सकती है।

स्नेहा उल्लाल आज भी अपने ग्लैमरस लुक और ऐश्वर्या राय से मिलती-जुलती खूबसूरती के कारण दर्शकों के बीच खास पहचान बनाए हुए हैं।

 

Leave a Reply