
नई दिल्ली, 7 जनवरी 2026: अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर हालिया कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाने के बाद भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि वेनेजुएला के साथ भारत के पुराने और मजबूत संबंध रहे हैं और हम चाहते हैं कि वहां की स्थिति जल्द ही सामान्य हो।
एस. जयशंकर का बयान लग्जमबर्ग की यात्रा के दौरान आया। जब उनसे अमेरिकी कार्रवाई पर भारत के रुख के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि भारत का स्टैंड पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है और दोनों पक्षों से अपील करेंगे कि वे बातचीत के जरिए समाधान निकालें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अमेरिका और वेनेजुएला किसी निर्णय पर पहुँचते हैं, तो यह वहां के लोगों के हित में होगा।
विदेश मंत्री ने वेनेजुएला के साथ भारत के संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत चाहता है कि वेनेजुएला फिर से एक स्थिर और शांतिपूर्ण देश बने, और वहां के लोग इन घटनाओं से सुरक्षित और सामान्य जीवन की ओर लौटें।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह कार्रवाई वहां के तेल भंडार को नियंत्रित करने की नीति का हिस्सा हो सकती है। ट्रंप ने पहले आरोप लगाए थे कि वेनेजुएला से अमेरिका में ड्रग्स और हथियार सप्लाई हो रहे हैं, लेकिन मादुरो ने अमेरिकी अदालत में इन आरोपों का खंडन किया।
भारत ने इस पूरे घटनाक्रम में संतुलित और सहयोगी रुख अपनाते हुए दोनों देशों से संवाद और शांति पर जोर देने की बात कही है।