Thursday, January 8

क्या सच में रिद्धिमा पाठक को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से निकाला गया? भारतीय प्रेजेंटर ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली, 7 जनवरी 2026: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2025-26 का सीजन 26 दिसंबर से शुरू हो चुका है। इस दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक को ढाका लेग के प्रेजेंटेशन पैनल से हटा दिया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

 

हालांकि, अब रिद्धिमा पाठक ने खुद इस पूरे मामले पर सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया और स्पष्ट किया कि उन्हें BPL से ड्रॉप नहीं किया गया, बल्कि यह उनका स्वयं का निजी फैसला था। रिद्धिमा ने कहा, “पिछले कुछ घंटों में कहा जा रहा है कि मुझे BPL से ड्रॉप कर दिया गया। लेकिन यह मेरा खुद का फैसला था। मेरे लिए हमेशा मेरा देश पहले है। क्रिकेट को मैं किसी भी असाइंटमेंट से ज्यादा महत्व देती हूं।”

 

रिद्धिमा ने आगे कहा कि उन्होंने इस खेल में वर्षों तक ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ काम किया है और वह हमेशा सत्यनिष्ठा, स्पष्टता और खेल भावना के लिए खड़ी रहेंगी। उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके समर्थन ने उन्हें बहुत मायने दिए हैं।

 

बता दें कि इस बीच बांग्लादेश ने आईपीएल में अपने यहां खेलने पर रोक लगा दी थी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने बीसीसीआई के निर्देश पर बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 की टीम से रिलीज किया था। इसके चलते बांग्लादेश ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत आने से भी इनकार किया, जबकि ICC ने बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने से मना कर दिया।

 

इस पूरी घटना ने BPL और आईपीएल से जुड़े कई विवादों को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

Leave a Reply