
नई दिल्ली: आईपीएल 2026 से बाहर होने के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने पाकिस्तान में खेलने का फैसला किया है। उन्होंने पीएसएल 2026 के लिए अपना नाम रजिस्टर करवा लिया है।
मुस्तफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9 करोड़ 20 लाख रुपये की भारी रकम में खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स भी उन्हें खरीदने में रुचि रखती थी, लेकिन केकेआर ने अंत में बाजी मार ली। बीसीसीआई ने रहमान को लीग से बाहर करने का फैसला किया, जिससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और फैंस में बवाल मच गया।
पीएसएल में मुस्तफिजुर का नाम दर्ज
पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल में मुस्तफिजुर रहमान ने अब ड्राफ्ट के जरिए अपना नाम रजिस्टर करवा लिया है। आईपीएल और पीएसएल एक ही समय में आयोजित होते हैं, इसलिए खिलाड़ी दोनों लीग में नहीं खेल सकते। पहले आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने पीएसएल में भाग नहीं लिया था। पीएसएल ने सोशल मीडिया पर लिखा – “बल्लेबाज सावधान रहें… नए दौर में धमाका होने वाला है।”
मुस्तफिजुर को होगा भारी आर्थिक नुकसान
पीएसएल में खिलाड़ियों की सैलरी कैटेगरी आधारित होती है – प्लैटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और इमर्जिंग। प्लैटिनम कैटेगरी में इंटरनेशनल क्रिकेट के बड़े नाम शामिल होते हैं। पीएसएल 2025 में इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को 1.2 करोड़ से 2.7 करोड़ रुपये तक की सैलरी दी गई थी।
इस हिसाब से अगर मुस्तफिजुर को इस बार 3 करोड़ रुपये भी मिलते हैं, तो भी उन्हें आईपीएल में मिलने वाली सैलरी का केवल एक तिहाई ही मिलेगा। यानी आर्थिक नुकसान तय है।
आईपीएल में मुस्तफिजुर का सफर
मुस्तफिजुर ने 2016 में हैदराबाद के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में 17 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 60 मुकाबलों में 65 विकेट लिए हैं और मुंबई, राजस्थान, दिल्ली और चेन्नई के लिए भी खेल चुके हैं।
पीएसएल में खेलने का निर्णय उनके लिए खेल के लिहाज से सही हो सकता है, लेकिन आर्थिक नुकसान और आईपीएल की प्रसिद्धि की तुलना में यह विकल्प सीमित साबित होगा।