
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले दो दिनों से इंटरनेट सेवाएं ठप पड़ी हैं। बड़े इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Nayatel ने मंगलवार को अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इसकी पुष्टि की। कंपनी ने बताया कि पूरे पाकिस्तान में उनके सभी यूजर्स को कम अपलोड स्पीड की समस्या हो रही है, जो दो दिन पहले शुरू हुई थी।
इस समस्या का कारण अभी तक सामने नहीं आया है और कंपनियों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पाकिस्तान में Nayatel का फाइबर बैकबोन ट्रांसवर्ल्ड कई अन्य इंटरनेट सर्विसेज का मुख्य बैकबोन प्रोवाइडर है, इसलिए इस समस्या का असर बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है। PTCL, Zong, Ufone जैसी टेलिकॉम कंपनियों के यूजर्स भी प्रभावित हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में अब 70 प्रतिशत से ज्यादा घरों में इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल होता है, जबकि 2019 में यह संख्या केवल 34 प्रतिशत थी। व्यक्तिगत स्तर पर 10 साल और उससे ऊपर उम्र के लोगों में मोबाइल और स्मार्टफोन का उपयोग 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है। ऐसे में इंटरनेट सेवाओं का ठप पड़ना देश के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर अत्यधिक निर्भरता के कारण इस तरह की समस्याएं अक्सर गंभीर असर डाल सकती हैं।