
वॉशिंगटन।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 3 करोड़ से 5 करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला कच्चा तेल उपलब्ध कराएगी। ट्रंप के अनुसार, यह तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा और इससे होने वाली आय पर अमेरिकी राष्ट्रपति का नियंत्रण रहेगा। उन्होंने कहा कि इस धनराशि का उपयोग अमेरिका और वेनेजुएला—दोनों देशों के हित में किया जाएगा।
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट के माध्यम से की। उन्होंने बताया कि उन्होंने ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट को इस योजना को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत यह तेल स्टोरेज शिप्स से सीधे अमेरिका के अनलोडिंग डॉक तक लाया जाएगा।
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद बड़ा ऐलान
ट्रंप का यह बयान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद सामने आया है। अमेरिकी सेना ने 3 जनवरी की तड़के एक विशेष अभियान में मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया था। दोनों को न्यूयॉर्क लाया गया है, जहां उन पर मुकदमा चल रहा है। मादुरो पर अमेरिका में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, मैनहट्टन की अदालत में पेशी के दौरान मादुरो ने खुद को निर्दोष बताया और दावा किया कि उनका अपहरण किया गया है।
तेल की कमाई पर अमेरिका का नियंत्रण
वेनेजुएला के तेल समझौते पर विस्तार से जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा कि यह तेल बाजार दर पर बेचा जाएगा और उससे प्राप्त राशि पर उनका नियंत्रण रहेगा। उन्होंने कहा, “इन फंड्स का इस्तेमाल इस तरह किया जाएगा कि इसका सीधा लाभ अमेरिका और वेनेजुएला के आम नागरिकों तक पहुंचे।”
ट्रंप प्रशासन मादुरो के हटाए जाने को वेनेजुएला के लिए एक बड़े राजनीतिक और आर्थिक बदलाव के रूप में पेश कर रहा है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा समय में जब कच्चे तेल की कीमत लगभग 56 डॉलर प्रति बैरल है, तब ट्रंप द्वारा घोषित इस खेप की कुल कीमत करीब 2.8 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (EIA) के आंकड़ों के मुताबिक, यह मात्रा अमेरिका की लगभग ढाई दिन की तेल जरूरत के बराबर है।
वेनेजुएला के तेल पर अमेरिका की रणनीतिक नजर
वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है, लेकिन वर्तमान में वह प्रतिदिन केवल 10 लाख बैरल तेल का उत्पादन कर पा रहा है। इसकी तुलना में अमेरिका का औसत दैनिक उत्पादन अक्टूबर 2025 में करीब 1.39 करोड़ बैरल रहा था।
इस बीच, व्हाइट हाउस ने संकेत दिए हैं कि वेनेजुएला को लेकर तेल कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ओवल ऑफिस में होने वाली इस बैठक में एक्सॉन, शेवरॉन और कोनोकोफिलिप्स जैसी प्रमुख अमेरिकी तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।