
गुमला: झारखंड के गुमला जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अवैध प्रेम संबंधों के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिसई थाना क्षेत्र के मुकुंदा गांव अंतर्गत सोंगरा पहाड़ कोना जंगल से 36 वर्षीय बुधराम तिर्की का शव बरामद किया गया। बुधराम गुमला के एक टेक्सटाइल स्टोर में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश
पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड की साजिश मृतक की पत्नी रांथी देवी और उसके प्रेमी सीताराम उरांव ने मिलकर रची। मृतक के भाई सुरेश तिर्की ने बताया कि 2 जनवरी को बुधराम अपने बेटे और पत्नी के साथ ओझा-भगत (तांत्रिक) के पास जाने के बहाने घर से निकले, जबकि शाम को रांथी देवी अपने बेटे के साथ अकेली घर लौट आई।
परिजनों ने जब पूछताछ की तो गोलमोल जवाब मिलने पर संदेह हुआ और बाद में गुमला थाना में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसी दौरान ग्रामीणों ने जंगल में शव पड़े होने की सूचना दी।
अवैध संबंध के चलते पति को रास्ते से हटाने की साजिश
जांच में सामने आया कि रांथी देवी और सीताराम उरांव के बीच अवैध संबंध थे। इसी कारण उन्होंने बुधराम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि बुधराम की हत्या तेज धारदार हथियार से की गई।
पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि इस हत्याकांड में दो अन्य अपराधियों के शामिल होने की जानकारी भी मिली है, जिनकी तलाश जारी है।