Thursday, January 8

सिंगरौली: “होश में काम करो या बेहोशी में?”—कलेक्टर ने तहसीलदार कोर्ट की लापरवाही पर लगाई बड़ी कार्रवाई

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने जिले में तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट का औचक निरीक्षण किया और कोर्ट में लंबित प्रकरणों तथा लापरवाही की स्थिति देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत सख्त कार्रवाई की और अधिकारियों को चेतावनी दी।

 

कलेक्टर ने सर्वप्रथम सरई तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने पाया कि कई राजस्व प्रकरण महीनों से लंबित थे, कुछ मामलों में पेशी ही नहीं हुई थी और फाइलों पर बैकडेट की तारीख अंकित थी। यह देखकर कलेक्टर ने कहा, “होश में काम करते हो या बेहोशी में… आप भूतकाल में पेशी करवाओगे क्या? सिर्फ ऑर्डर शीट पर साइन कर रख देते हो।”

 

कलेक्टर ने आदेश दिया कि दो दिन के अंदर सभी कोर्ट का निरीक्षण किया जाए और लंबित प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित किया जाए।

 

इस निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा को एससीएन जारी कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच कर दिया। साथ ही रीडर पुष्पेंद्र द्विवेदी को सस्पेंड किया गया।

 

वृत्त खनुआ नायब तहसीलदार कोर्ट में भी अनियमितता पाई गई। इस पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार देवकरण सिंह और रीडर लखपति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही देवसर एसडीएम को निर्देश दिए गए कि लंबित राजस्व प्रकरणों का दो दिन के भीतर निराकरण कर कोर्ट संचालन को सुचारू रूप से संचालित करें।

 

कलेक्टर की यह कार्रवाई न केवल प्रशासनिक अनुशासन के प्रति संदेश देती है, बल्कि राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निपटारे और जनता को न्याय समय पर उपलब्ध कराने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

 

Leave a Reply