Thursday, January 8

लक्ष्मी नगर में जिम विवाद: कपड़े उतारकर सरेआम परिवार पर किया हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

 

This slideshow requires JavaScript.

लक्ष्मी नगर में जिम मालिकाना हक को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के साथ शर्मसार करने वाला और बेरहमी भरा हमला सामने आया है। आरोपी सतीश उर्फ पिंटू यादव और उसके साथियों ने पति-पत्नी और उनके बेटे पर जूते-लात-घूसों से हमला किया, बेटे को घर से बाहर खींचकर पेंट उतार दी और सड़क पर पीटा।

 

पुलिस के सामने भी नहीं रुके आरोपी:

घटना के दौरान बाइक पर आए दो पुलिसकर्मी बेटे को बचाने पहुंचे, लेकिन आरोपी ने पुलिसकर्मियों के सामने भी उसे पकड़कर खींचना जारी रखा। CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई। पुलिस ने पीड़ित परिवार को अस्पताल पहुंचाया।

 

घटना का कारण:

फैमिली के अनुसार, जिम के बेसमेंट का केयरटेकर सतीश यादव ने जिम पर कब्जा कर लिया था। जब परिवार ने जिम खाली करने को कहा, तो आरोपी और उसके साथियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। 2 जनवरी को पानी रिसाव की जांच के दौरान यह हिंसक वारदात हुई।

 

पीड़ित परिवार की स्थिति:

पीड़ित महिला का कहना है कि पति और बेटे की जान बचाने के लिए उन्होंने थाने की तरफ दौड़ लगाई। बेटे का दांत टूट गया और पूरी वारदात परिवार की बहू के सामने हुई। महिला ने बताया कि दस दिन बाद उनके बेटे की शादी है और इस घटना ने पूरे परिवार को मानसिक रूप से तोड़ दिया है।

 

पुलिस कार्रवाई:

लक्ष्मी नगर पुलिस ने आरोपी सतीश यादव, शुभम यादव, विकास यादव और ओमकार यादव के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वारदात के अन्य पहलुओं और CCTV फुटेज की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply