Thursday, January 8

दिल्ली में नकली पुलिस और वकील का बड़ा साइबर ठगी मामला: बुजुर्ग महिला से 1.34 करोड़ की ठगी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साइबर ठगों ने तुगलकाबाद एक्सटेंशन की 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया। ठगों ने खुद को दरियागंज थाने का पुलिस अधिकारी और वकील बताकर महिला को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और करीब 1.34 करोड़ रुपये वसूल लिए।

 

कैसे हुई ठगी:

आईएफएसओ यूनिट के अनुसार, ठगों ने 6 नवंबर 2025 से महिला को वट्सऐप पर अलग-अलग नंबरों से कॉल किए। कॉल करने वालों ने महिला से नाम, पता, परिवार, मोबाइल नंबर, बैंक खाते, पैन और आधार कार्ड जैसी जानकारी ली। धमकी दी गई कि किसी भी विवरण में गलती होने पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

ठगों की चालाकी:

महिला को बताया गया कि उनके नाम से हवाला और सिम का पैसा मूव हो रहा है, जो देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है। आरोपियों ने डर के बीच महिला को यह यकीन दिलाया कि जांच में सहयोग करने पर उन्हें एफआईआर और गिरफ्तारी से राहत मिलेगी।

 

डर के मारे महिला ने चार बार पैसे ट्रांसफर किए:

महिला डर के कारण चार बार अकेले बैंक गईं और तीन अलग-अलग खातों से ठगों के बताए बैंक खातों में कुल 1,34,00,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। ट्रांजैक्शन अलग-अलग बैंकों में किए गए थे।

 

पुलिस की कार्रवाई:

महिला की बेटी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईएफएसओ यूनिट ने ठगों की डिजिटल फुटप्रिंट और बैंक ट्रांजैक्शन की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।

 

सावधानी संदेश:

इस मामले ने एक बार फिर से यह चेतावनी दी है कि लोगों को अनजान कॉल्स और वॉट्सऐप मैसेज पर किसी भी प्रकार का डर दिखाने वाले ठगों से सतर्क रहना चाहिए।

 

Leave a Reply