Thursday, January 8

सुधा चंद्रन पर देवी आई या किया ड्रामा? एक्ट्रेस ने मजाक उड़ाने वालों को दिया करारा जवाब

क्लासिकल डांसर और एक्ट्रेस सुधा चंद्रन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। वीडियो में सुधा माता की चौकी के दौरान अचानक होश खोती और कभी जोर-जोर से हंसती नजर आई थीं। कुछ लोगों ने इसे देवी की आभा बताया, तो कुछ ने इसे उनका ड्रामा और ‘फेक’ करार दिया।

This slideshow requires JavaScript.

सुधा चंद्रन ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जूम को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट कहा, “मैं किसी को सही ठहराने नहीं आई हूं। जीवन के प्रति मेरा अपना नजरिया है। मेरे कुछ ऐसे संबंध हैं, जिनका मैं सम्मान करती हूं। मुझे लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। जो मजाक उड़ाते हैं, अच्छी बात है, खुश रहें अपनी जिंदगी में। उन लाखों लोगों का क्या, जो इससे जुड़ सकते हैं और इसे महसूस कर सकते हैं? मेरे लिए वही अहम है।”

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने अपने जीवन में हमेशा गरिमा, सम्मान और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ जीने की कोशिश की है। चाहे वह एक्सीडेंट का समय हो या कोई विवादास्पद घटना, मैंने हमेशा अपने तरीके से जीवन जिया और आगे भी इसी तरह जियूँगी।”

वीडियो में सुधा चंद्रन माता की चौकी में खड़े-खड़े भजन गाती और क्लासिकल डांस करती दिखाई दी थीं। कुछ पलों में वह होश खोकर अपने हाथ पर काटती भी नजर आईं। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया और फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया।

सुधा चंद्रन की प्रतिक्रिया ने यह साबित कर दिया कि वह अपनी आस्था और भावनाओं में ईमानदार हैं और दूसरों की टिप्पणियों से प्रभावित नहीं होतीं।

 

Leave a Reply