Thursday, January 8

अवतार 3 ने रचा इतिहास: 18 दिनों में ₹10,000 करोड़ के करीब, भारत में छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म

जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। रिलीज के महज 18 दिनों में फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई ₹10,000 करोड़ के करीब पहुंच गई है। भारत में भी फिल्म ने शानदार कारोबार करते हुए हॉलीवुड फिल्मों की टॉप कमाई सूची में अपनी जगह बना ली है।

This slideshow requires JavaScript.

‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म भले ही कहानी के स्तर पर औसत मानी जा रही हो, लेकिन इसके भव्य विजुअल्स, अत्याधुनिक तकनीक और विशाल स्केल ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचे रखा है। यही वजह है कि फिल्म की कमाई में लगातार मजबूती बनी हुई है।

भारत में मजबूत पकड़

बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क (Sacnilk) के मुताबिक, फिल्म ने 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को भारत में ₹1.50 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन ₹175.50 करोड़ तक पहुंच गया है। इस उपलब्धि के साथ ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी हॉलीवुड फिल्म बन गई है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल

वैश्विक स्तर पर फिल्म की रफ्तार और भी तेज है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 17 दिनों में ₹9,550 करोड़ की कमाई कर ली थी, जो 18वें दिन बढ़कर ₹9,800 करोड़ से अधिक हो गई है। अंतिम आंकड़ों का अभी इंतजार है, लेकिन इतना तय है कि फिल्म जल्द ही ₹10,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
करीब 400 मिलियन डॉलर (लगभग ₹3,600 करोड़) के बजट में बनी यह फिल्म पहले ही मुनाफे की राह पर आगे बढ़ चुकी है।

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप हॉलीवुड फिल्में

  1. अवतार: द वे ऑफ वॉटर – ₹391.40 करोड़
  2. एवेंजर्स: एंडगेम – ₹373.05 करोड़
  3. एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर – ₹227.30 करोड़
  4. स्पाइडर-मैन: नो वे होम – ₹219.00 करोड़
  5. द जंगल बुक – ₹188.00 करोड़
  6. अवतार: फायर एंड ऐश – ₹175.50 करोड़ (18 दिन)

पैंडोरा की नई दुनिया ने मोहा दर्शकों को

फिल्म में पैंडोरा की दुनिया को इस बार फायर एंड ऐश’ के नए रूप में दिखाया गया है। आग, राख, ज्वालामुखी और बंजर इलाकों की भव्य प्रस्तुति बड़े पर्दे पर दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देती है। तकनीक और विजुअल्स के मामले में जेम्स कैमरून ने एक बार फिर अपनी महारत साबित की है।

जेम्स कैमरून का दबदबा कायम

इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर जेम्स कैमरून का दबदबा अब भी बरकरार है। वे ऐसे इकलौते फिल्ममेकर हैं जिनकी तीन फिल्में अब तक की पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हैं—

  • अवतार
  • अवतार: वे ऑफ वॉटर
  • टाइटैनिक

इन उपलब्धियों के साथ ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, बल्कि एक बार फिर साबित कर दिया है कि जेम्स कैमरून का नाम ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने के लिए काफी है।

 

Leave a Reply