Thursday, January 8

‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ की डॉक्यूमेंट्री का भावुक ट्रेलर जारी, 12 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

मुंबई।
दुनियाभर में लोकप्रिय वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के प्रशंसकों के लिए एक बार फिर भावनाओं से भरी सौगात सामने आई है। सीरीज के आखिरी सीजन पर बनी डॉक्यूमेंट्री वन लास्ट एडवेंचर: मेकिंग ऑफ स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। यह डॉक्यूमेंट्री 12 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

This slideshow requires JavaScript.

डफर ब्रदर्स की इस सुपरहिट सीरीज का पांचवां और अंतिम सीजन हाल ही में तीन हिस्सों में रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। अब इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए फैंस को आखिरी सीजन के निर्माण की झलक देखने को मिलेगी। इसमें बताया जाएगा कि कैसे ‘हॉकिन्स’ की दुनिया को रचा गया और किस तरह वेकना के साथ निर्णायक लड़ाइयों के सीन फिल्माए गए।

ट्रेलर में छलका कलाकारों का दर्द
डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर बेहद भावुक है। इसकी शुरुआत फाइनल टेबल रीड के फुटेज से होती है, जहां सभी कलाकार स्क्रिप्ट हाथ में लिए बैठे नजर आते हैं। इस दौरान कई कलाकार भावुक हो जाते हैं। वॉयसओवर में रॉस डफर कहते सुनाई देते हैं, इन किरदारों के आखिरी डायलॉग लिखना वाकई बहुत मुश्किल था।
ट्रेलर में नोआ श्नैप और मिली बॉबी ब्राउन को टेबल रीडिंग के दौरान रोते हुए भी देखा जा सकता है। इसके अलावा वेकना के खिलाफ अंतिम जंग की शूटिंग के कुछ खास दृश्य भी दिखाए गए हैं।

डायरेक्टर मार्टिना राडवान ने जताया आभार
इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन मार्टिना राडवान ने किया है, जो इससे पहले ‘टुमॉरो, टुमॉरो, टुमॉरो’ और ‘गर्ल्स स्टेट’ जैसे प्रोजेक्ट्स से पहचान बना चुकी हैं और एमी अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। उन्होंने डफर ब्रदर्स का आभार जताते हुए कहा कि सेट पर उनके साथ एक साल बिताना उनके लिए बेहद रोमांचक और यादगार अनुभव रहा।

फैंस के लिए खास तोहफा
‘वन लास्ट एडवेंचर: द मेकिंग ऑफ स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री नहीं, बल्कि उन भावनाओं की झलक है, जो सालों से दर्शकों और किरदारों के बीच जुड़ाव का हिस्सा रही हैं। अब फैंस 12 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर इस यादगार सफर को एक बार फिर जी सकेंगे।

 

Leave a Reply