Wednesday, January 7

नोएडा में डायल-112 का दुरुपयोग: युवक ने एक महीने में 143 बार की फर्जी कॉल, पुलिस ने दर्ज किया केस

 

This slideshow requires JavaScript.

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से डायल-112 आपात सेवा के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। थाना दनकौर क्षेत्र के चचूला गांव निवासी एक युवक ने महज एक महीने के भीतर 143 बार बिना किसी वास्तविक आपात स्थिति के डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को परेशान किया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे सख्त चेतावनी दी है।

 

पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रदीप ने मार्च 2025 के दौरान बार-बार झूठी सूचनाएं देकर पुलिस की इमरजेंसी सेवाओं का दुरुपयोग किया। हर कॉल पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई आपात स्थिति नहीं पाई गई। कभी उसने पड़ोसी द्वारा घर के सामने बुग्गी खड़ी करने की शिकायत की, तो कभी पत्नी से झगड़े और मां के लापता होने जैसी झूठी जानकारी दी।

 

शराब के नशे में करता था कॉल

 

जांच में सामने आया है कि आरोपी अधिकतर शराब के नशे में धुत होकर डायल-112 पर कॉल करता था। इन फर्जी कॉल्स के कारण पुलिस का काफी समय और संसाधन व्यर्थ हुए, जिससे वास्तविक जरूरतमंदों को समय पर मदद मिलने में बाधा उत्पन्न हुई।

 

डायल-112 सेवा के जिला प्रभारी सत्यवीर सिंह की शिकायत पर रविवार शाम आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानूनन अपराध हैं, बल्कि आपात सेवाओं की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

 

पुलिस की सख्त चेतावनी

 

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर सहित कई इलाकों में डायल-112 का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है। फर्जी कॉल्स के कारण वास्तविक आपात मामलों में देरी होती है। ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अब सख्त कार्रवाई करेगी।

 

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि डायल-112 सेवा का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और केवल वास्तविक व गंभीर आपात स्थिति में ही इस नंबर पर कॉल करें, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply