Wednesday, January 7

गाजियाबाद में शुरू हुई हरनंदीपुरम टाउनशिप की तैयारियां, DPR और लेआउट पर काम अंतिम चरण में

 

This slideshow requires JavaScript.

 

गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की नई ‘हरनंदीपुरम टाउनशिप’ अब फाइलों से निकलकर धरातल पर आने वाली है। टाउनशिप के लेआउट और डीपीआर को अंतिम रूप देने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके लिए नियुक्त सलाहकार एजेंसी आगामी 7 जनवरी को अधिकारियों के सामने पहला प्रेजेंटेशन पेश करेगी। इस बैठक में लगभग 100 हेक्टेयर जमीन का शुरुआती नक्शा और विकास योजना का खाका पेश किया जाएगा, जिसके आधार पर निर्माण कार्य शुरू होगा।

 

विश्वस्तरीय सुविधाओं का वादा

जीडीए का दावा है कि हरनंदीपुरम में रहने वालों को अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। टाउनशिप में बेहद चौड़ी सड़कें, जलभराव रोकने के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम और 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई का इंतजाम किया जाएगा। योजना में घरों के अलावा पार्क, ग्रीन बेल्ट, स्कूल, बड़े अस्पताल और कमर्शियल कंपलेक्स के लिए भी जगह सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा के लिहाज से अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

 

एजेंसी का चयन और डीपीआर मंजूरी

जीडीए उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल ने बताया कि टाउनशिप को विकसित करने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। 7 जनवरी को प्रेजेंटेशन के बाद पहले चरण के डीपीआर-लेआउट को फाइनल मंजूरी दी जाएगी। उनका कहना है कि प्राथमिकता ऐसी आधुनिक टाउनशिप बसाने की है, जहां रहने वालों को सभी सुविधाएं परिसर के भीतर ही उपलब्ध हों।

 

जमीन अधिग्रहण और बजट

इस योजना का पहला फेज 1200 करोड़ रुपये के बजट पर तैयार किया गया है। आठ गांवों के किसानों से जमीन खरीदी जा रही है, जिसमें से लगभग 55 हेक्टेयर का बैनामा हो चुका है और 115 हेक्टेयर पर सहमति बन गई है। कुल योजना क्षेत्र 521 हेक्टेयर में फैला हुआ है।

 

हरनंदीपुरम टाउनशिप परियोजना से गाजियाबाद में आधुनिक आवासीय और वाणिज्यिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply