
चंडीगढ़/अमृतसर।
पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच झरमल सिंह की शादी समारोह के दौरान सिर्फ 13 सेकेंड में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
शादी समारोह में घुसकर की गई हत्या
घटना अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट की है, जहां सरपंच झरमल सिंह एक शादी समारोह में टेबल पर बैठे थे। तभी दो हथियारबंद बदमाश समारोह में दाखिल हुए, बेहद नजदीक जाकर सरपंच पर गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात महज 13 सेकेंड में अंजाम दी गई।
CCTV फुटेज ने झकझोरा
घटना की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें साफ दिख रहा है कि हमलावर बिना किसी डर के वारदात को अंजाम देते हैं और आराम से निकल जाते हैं। इस वीडियो को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
सुखबीर बादल का सरकार पर हमला
सुखबीर सिंह बादल ने इस हत्या को लेकर भगवंत मान सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा—
“सार्वजनिक स्थानों पर टारगेट किलिंग आम बात हो गई है। यह मुख्यमंत्री भगवंत मान के अधीन पुलिसिंग की पूरी तरह विफलता को दर्शाता है। गृह विभाग भी मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए इस कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी उन्हीं की है।”
उन्होंने हाल के दिनों में मोगा और कपूरथला में हुई हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों का खौफ बढ़ता जा रहा है।
गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी
सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी डोनी बल, प्रभ दासुवाल और देवेंद्र बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। वायरल पोस्ट में पुलिस से जुड़े आरोप भी लगाए गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस का दावा—जल्द गिरफ्तारी
अमृतसर के डीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और मानवीय खुफिया तंत्र के जरिए हमलावरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजनीति गरमाई, विपक्ष का हमला
इस घटना को लेकर बीजेपी समेत विपक्षी दलों ने भी आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है। बीजेपी ने कहा कि पंजाब में अब कानून नहीं, बल्कि गैंगस्टर राज चल रहा है।