Tuesday, January 6

अश्लील वीडियो बनाकर वकील से 40 लाख की उगाही, हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश बाड़मेर पुलिस ने युवती व उसके साथी को किया गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क की आशंका

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बाड़मेर।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक वकील को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 40 लाख रुपये की मांग करने वाली युवती और उसके साथी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप है।

 

विश्वास जीतकर रची गई साजिश

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवती ने पहले पीड़ित वकील से जान-पहचान बढ़ाई और विश्वास में लेकर मिलने के लिए बुलाया। इसी दौरान चोरी-छिपे उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया। इसके बाद वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू कर दिया गया।

 

धमकी देकर मांगे 40 लाख रुपये

 

पीड़ित वकील का आरोप है कि आरोपियों ने वीडियो वायरल करने और झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उससे 40 लाख रुपये की मांग की। दबाव और डर के माहौल में आरोपियों ने उससे 50 हजार रुपये की रकम भी वसूल ली।

 

आरोपियों की पहचान उजागर

 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवती प्रियंका पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, जो घटना के समय दिल्ली में रह रही थी। वहीं उसका साथी कमलसिंह बाड़मेर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र का निवासी बताया गया है। प्रारंभिक जांच में दोनों की आपसी मिलीभगत स्पष्ट हुई है।

 

शिकायत मिलते ही पुलिस की त्वरित कार्रवाई

 

पीड़ित की शिकायत पर बाड़मेर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से वसूली गई 50 हजार रुपये की राशि भी बरामद की गई है।

 

पुलिस रिमांड पर आरोपी, बड़े गिरोह की जांच

 

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं यह मामला किसी संगठित ब्लैकमेलिंग गिरोह से तो जुड़ा नहीं है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तरह की वारदात में और कितने लोग शिकार बने हैं।

 

और गिरफ्तारियों के संकेत

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। पूछताछ में यदि अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो आगे और गिरफ्तारियां भी की जाएंगी।

 

 

Leave a Reply