
‘बिग बॉस 10’ से पहचान बनाने वाली नितिभा कौल ने अपनी निजी ज़िंदगी की नई शुरुआत करते हुए बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। नितिभा ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो और खूबसूरत तस्वीरों के ज़रिए साझा की, जिसने देखते ही देखते फैंस का दिल जीत लिया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में नितिभा आंखों पर पट्टी बांधे फूलों से सजे एक भव्य वेन्यू पर पहुंचती हैं, जहां उनके बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हैं। इस खास पल में नितिभा खुशी से झूम उठती हैं और बिना किसी हिचक के ‘हां’ कह देती हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “यह अब तक का सबसे आसान ‘हां’ था”, और एक रिंग इमोजी के साथ अपनी खुशी ज़ाहिर की। इस पोस्ट पर गौहर खान समेत कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाइयां दीं।
एक अन्य पोस्ट में नितिभा ने अपने दिल की बात खुलकर लिखी। उन्होंने बताया कि कैसे सालों तक देर रात की फोन कॉल्स, एयरपोर्ट पर विदाइयां, आंसू और महाद्वीपों के पार फैला प्यार आखिरकार इस खूबसूरत मुकाम तक पहुंचा। नितिभा ने लिखा कि यह प्रपोजल किसी सपने से कम नहीं था—सरप्राइज, महल जैसा वेन्यू, अंगूठी और वह इंसान, जो उन्हें हर दिन खास होने का एहसास कराता है।
नितिभा इससे पहले यह खुलासा कर चुकी हैं कि वह और उनके बॉयफ्रेंड लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे। उनके मुताबिक, यूरोप में हुई एक अचानक मुलाकात ने उनकी ज़िंदगी की दिशा बदल दी। दूरी के बावजूद संगीत, कॉफी और एक-दूसरे की पसंद ने उनके रिश्ते को मज़बूत बनाए रखा।
गौरतलब है कि नितिभा कौल को ‘बिग बॉस 10’ से खास पहचान मिली थी, जहां उनकी मनवीर गुर्जर के साथ केमेस्ट्री और दोस्ताना अंदाज़ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो के दौरान मनवीर गुर्जर विजेता बने थे और नितिभा भी चर्चा में रहीं। रियलिटी शो में आने के लिए उन्होंने गूगल की नौकरी तक छोड़ दी थी। आज नितिभा एक सफल लाइफस्टाइल और ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर हैं और सोशल मीडिया पर उनके 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
सगाई की खबर सामने आने के बाद नितिभा कौल को फैंस और इंडस्ट्री से लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। अब सभी को उनकी शादी और आने वाले नए अध्याय का बेसब्री से इंतज़ार है।