Sunday, January 25

‘ओह माय गॉड 3’ का ऐलान: अक्षय कुमार के साथ पहली बार नजर आएंगी रानी मुखर्जी, कहानी में होगा भगवान राम का संदेश

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार एक बार फिर अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘ओह माय गॉड’ की तीसरी किस्त के साथ दर्शकों के बीच लौटने की तैयारी में हैं। नए साल 2026 की शुरुआत में सामने आई इस खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। खास बात यह है कि ‘ओह माय गॉड 3’ (OMG 3) में अक्षय कुमार के साथ पहली बार रानी मुखर्जी नजर आएंगी। यह दोनों दिग्गज सितारों की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी।

This slideshow requires JavaScript.

 

फिल्मी गलियारों में लंबे समय से यह चर्चा रही है कि 90 के दशक के दो बड़े सितारे अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी कभी साथ काम नहीं कर पाए। हालांकि, अब यह कमी ‘ओह माय गॉड 3’ में पूरी होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी की मौजूदगी फिल्म की कहानी को और अधिक गंभीरता और गहराई देगी।

 

भगवान राम के किरदार में दिख सकते हैं अक्षय कुमार

सूत्रों के अनुसार, इस बार अक्षय कुमार फिल्म में भगवान राम के किरदार में नजर आ सकते हैं। निर्देशक अमित राय की इस फिल्म की कहानी आज के दौर से जुड़े एक अहम और संवेदनशील सामाजिक मुद्दे के इर्द-गिर्द बुनी जा रही है, जिसे भगवान राम के आदर्शों और उपदेशों से जोड़ा जाएगा। इससे पहले अक्षय कुमार ‘ओह माय गॉड’ में भगवान कृष्ण और ‘ओह माय गॉड 2’ में भगवान शिव के किरदार में दिखाई दे चुके हैं।

 

प्री-प्रोडक्शन में फिल्म, जल्द शुरू होगी शूटिंग

फिलहाल ‘ओह माय गॉड 3’ प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर काम चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की शूटिंग साल 2026 के मध्य तक शुरू हो जाएगी। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर अमित राय करेंगे, जिन्होंने ‘ओह माय गॉड 2’ को भी निर्देशित किया था।

 

को-प्रोड्यूसर भी होंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाएंगे। बताया जा रहा है कि उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि OMG 3 की कहानी, इमोशन और परफॉर्मेंस हर लिहाज से पिछली फिल्मों से बेहतर होनी चाहिए। रानी मुखर्जी के जुड़ने से फिल्म को एक नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

 

OMG फ्रेंचाइजी का शानदार रिकॉर्ड

साल 2012 में रिलीज हुई पहली ‘ओह माय गॉड’ में परेश रावल के साथ अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं, 2023 में आई ‘ओह माय गॉड 2’ में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में थे और अक्षय कुमार भगवान शिव के कैमियो में नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।

 

खबर है कि सब कुछ ठीक रहा तो ‘ओह माय गॉड 3’ को इसी साल क्रिसमस के आसपास या फिर साल 2027 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। अब दर्शकों को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि भगवान राम के संदेश के साथ यह फिल्म समाज को कौन-सा नया और सशक्त संदेश देने वाली है।

Leave a Reply