Saturday, January 3

विजय हजारे ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह ने दिखाया जादू, सिक्किम को 75 रन पर ऑलआउट किया

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पांचवें राउंड में पंजाब के लिए भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाया। सिक्किम के खिलाफ जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में अर्शदीप ने अपने पहले ही मैच में जबरदस्त छाप छोड़ी।

 

अर्शदीप का कमाल

 

पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने 10 ओवर में केवल 34 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला। उनकी धारदार गेंदबाजी के चलते सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में मौके की संभावना

 

अर्शदीप सिंह की इस जबरदस्त शुरुआत के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में जगह मिल सकती है। उनके अनुभव और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं की नजरें अब उन पर टिकी हुई हैं।

 

Leave a Reply