
एसए20 लीग 2025-26 में शुक्रवार को देखने को मिला एक रोमांचक मुकाबला। पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन के बीच खेले गए वेस्टर्न केप डर्बी में मैच केवल 1 रन से तय हुआ। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पार्ल रॉयल्स की जीत में ल्हुआन-ड्रे प्रिटोरियस और तेज गेंदबाज ऑटनील बार्टमैन ने अहम भूमिका निभाई।
अंतिम ओवर में रोमांच
ऑटनील बार्टमैन के हाथों में आखिरी ओवर था, जिसमें उन्हें 15 रन बचाने थे। तीसरी गेंद पर कागिसो रबाडा ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़कर मैच को पलटने की कोशिश की। इसके बावजूद, बार्टमैन ने अगली गेंद पर रबाडा को बाउंड्री पर कैच करवा दिया।
अंतिम गेंद पर एमआई केप टाउन को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन जॉर्ज लिंडे की कोशिश सफल नहीं हुई और गेंद बाउंड्री से कुछ इंच पहले गिर गई। इसी के साथ पार्ल रॉयल्स ने मैच को सिर्फ 1 रन से अपने नाम किया। बार्टमैन ने इस ओवर में कुल 4 विकेट झटके।
प्रिटोरियस की धुआंधार पारी
टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में शांत रहे प्रिटोरियस ने अपने पसंदीदा घरेलू मैदान पर लौटकर धमाल मचा दिया। उन्होंने 65 गेंदों में 98 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। प्रिटोरियस की इस शानदार पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला, जिसमें उन्होंने 72 प्रतिशत फैन वोटिंग के साथ बाजी मारी।
मैच का संक्षिप्त हाल
पार्ल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए।
प्रिटोरियस के अलावा, आसा ट्राइब ने 51 रन बनाए।
एमआई केप टाउन ने 182 रन का लक्ष्य पीछा किया, लेकिन केवल 8 विकेट पर 180 रन ही बना पाई।
एमआई के लिए रासी वैन डर डुसेन 59 रन और रियान रिकेल्टन 36 रन के साथ आगे रहे।
पार्ल रॉयल्स की तरफ से बार्टमैन ने 4 और सिकंदर रजा ने 3 विकेट झटके।
इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को अंत तक क्रीज से बांधे रखा और साबित कर दिया कि क्रिकेट में आखिरी गेंद तक जीत-हार का फैसला नहीं होता।