
नए साल के दूसरे दिन ही सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ उछाल देखने को मिला है। घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में चांदी की कीमत में करीब 7,900 रुपये प्रति किलो की जोरदार तेजी दर्ज की गई, जबकि सोना लगभग 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया।
एमसीएक्स पर 5 मार्च डिलीवरी वाली चांदी गुरुवार को 2,35,873 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। शुक्रवार को यह 2,39,041 रुपये पर खुली और शुरुआती कारोबार में 2,43,443 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गई। सुबह 11:30 बजे चांदी 7,909 रुपये की तेजी के साथ 2,43,782 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
वहीं, 5 फरवरी डिलीवरी वाला सोना भी मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा। सोने का भाव 1,054 रुपये की बढ़त के साथ 1,36,858 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
पिछले साल दिया रिकॉर्ड रिटर्न
सोने और चांदी ने वर्ष 2025 में निवेशकों को ऐतिहासिक रिटर्न दिया था। बीते साल सोने की कीमतों में करीब 75 प्रतिशत की तेजी आई थी, जबकि चांदी ने 183 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया था। यह दोनों कीमती धातुओं का 1979 के बाद का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन माना जा रहा है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मजबूती
इससे पहले गुरुवार को साल के पहले कारोबारी दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 640 रुपये चढ़कर 1,38,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। हालांकि, चांदी की कीमत में उस दिन गिरावट दर्ज की गई थी और यह 1,600 रुपये टूटकर 2,37,400 रुपये प्रति किलो रह गई थी।
2026 में क्या रहेगा रुख
विशेषज्ञों के मुताबिक वर्ष 2026 में सोने और चांदी की कीमतों की दिशा वैश्विक आर्थिक हालात, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति, डॉलर की चाल और भू-राजनीतिक तनावों पर निर्भर करेगी। महंगाई और अनिश्चितताओं के माहौल में निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश के तौर पर इन कीमती धातुओं की ओर बना रह सकता है।