
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता द्वारा राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना किए जाने के बाद राजनीतिक विवाद गरम हो गया है। बीजेपी ने इसे आस्था का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने एक इंटरव्यू में कहा, “भगवान राम का काम था शोषितों, वंचितों और पीड़ितों को न्याय दिलाना। हमारे नेता राहुल गांधी वही काम कर रहे हैं। मंदिर में जाकर फोटो सेशन करने से ज्याद शोषितों-पीड़ितों की सेवा करना, यह राहुल गांधी को ज्यादा अच्छा लगता है।”
बीजेपी ने जताया रोष
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने नाना पटोले के बयान पर कहा, “यह करोड़ों हिंदू भक्तों की भावनाओं और आस्था का अक्षम्य गंभीर अपमान है। नाना पटोले ने पहले भी माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अयोध्या में राम मंदिर पहुंचने पर विवादित टिप्पणी की थी।”
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी बार-बार चापलूसी की हद दिखा रही है। राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करना और हिंदू आस्था का अपमान करना स्वीकार्य नहीं है।”
कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने कहा, “यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने राम मंदिर निर्माण का मजाक उड़ाया। अब वही पार्टी कह रही है कि राहुल गांधी भगवान राम जैसे हैं। यह न केवल चापलूसी है बल्कि हिंदू आस्था के खिलाफ भी है।”
राजनीतिक बहस तेज
पटोले ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में घूमकर शोषितों और वंचितों की सेवा कर रहे हैं, जबकि मंदिर में जाकर केवल फोटो खिंचवाना उनका मकसद नहीं है। इस बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बहस और तीखी हो गई है।