Saturday, January 24

पूरा गुड़गांव उमड़ा साइबर हब में, न्यू ईयर के जश्न में ठंड भी पड़ी फीकी

 

This slideshow requires JavaScript.

गुड़गांव। नए साल के स्वागत में गुड़गांव समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शहर के प्रमुख ठिकानों पर लोग देर रात तक जश्न मनाते नजर आए। खास तौर पर साइबर हब का नजारा ऐसा था मानो पूरा गुड़गांव वहीं उमड़ पड़ा हो। हालात यह रहे कि लोगों के पैर रखने तक की जगह नहीं बची। परिवार और दोस्तों के साथ लोग नए साल का स्वागत करते दिखे और चारों तरफ उत्सव का माहौल बना रहा।

 

न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरू होते ही मोबाइल कैमरे और फ्लैशलाइट्स जगमगा उठीं। इस खास पल को हर कोई अपने फोन में कैद करता नजर आया। सोशल मीडिया पर साइबर हब की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए, जिनकी तुलना लोगों ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर तक से कर डाली। शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी होटल, रेस्टोरेंट और ओपन स्पेसेज़ में पार्टियों का दौर चलता रहा।

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए गुड़गांव पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। शहर में कुल 22 इवेंट वेन्यू पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस ने 10 इंटर-स्टेट चेक पोस्ट और 68 इंटरनल चेकपॉइंट बनाए। इनमें ईस्ट जोन में 32, वेस्ट जोन में 21, साउथ जोन में 8 और मानेसर जोन में 7 चेकपॉइंट शामिल थे।

 

इवेंट स्थलों, बाजारों और खान-पान के केंद्रों पर जाने वाले लोगों से पुलिस ने केवल निर्धारित पार्किंग का ही इस्तेमाल करने की अपील की। पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 5400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

 

कुल मिलाकर, नए साल की शुरुआत गुड़गांव में जोश, उत्साह और रंगारंग जश्न के साथ हुई, जिसमें ठंड भी लोगों के उत्साह के आगे फीकी पड़ गई।

Leave a Reply